चीनी विशेषता वाली प्रमुख राष्ट्र कूटनीति की अहम दिशा है यूरोप:चीनी विदेश मंत्रालय

2024-02-22 18:54:22

चीनी विदेश मंत्रालय की प्रवक्ता माओ निंग ने 22 फरवरी को प्रेस वार्ता में कहा कि यूरोप चीनी विशेषता वाली प्रमुख राष्ट्र कूटनीति की अहम दिशा है और चीनी आधुनिकीकरण पूरा करने का महत्वपूर्ण भागीदार है।

चीनी विदेश मंत्री वांग यी की हालिया यूरोप-यात्रा की चर्चा में माओ निंग ने उक्त बात कही ।उन्होंने कहा कि चीन यूरोपीय संघ सर्वांगीण रणनीतिक साझेदारी 20 साल पूरे कर चुकी है । दोनों पक्ष बहुध्रुवीकरण बढ़ाने की दो बड़ी शक्तियां ,वैश्वीकरण का समर्थन करने वाले दो बड़े बाजार और विविधता की वकालत करने वाली दो बड़ी संस्कृतियां बन चुकी हैं ।वर्तमान विश्व नये परिवर्तन काल में प्रवेश कर चुका है ।चीन यूरोप संबंध का रणनीतिक महत्व और वैश्विक प्रभाव अधिक उजागर हो गया है ।

उन्होंने कहा कि हम यूरोपीय पक्ष चीन के विशाल बाजार का मौका साझा  करने का स्वागत करते हैं ।विश्वास है कि यूरोपीय देश चीन के गुणवत्ता विकास में अधिकाधिक सहयोग मौका प्राप्त करेंगे ।

(वेइतुंग)

रेडियो प्रोग्राम