अमेरिका ने गाज़ा को अधिक खतरनाक स्थिति में धकेल दिया हैः चीनी विदेश मंत्रालय

2024-02-21 18:14:47

चीनी विदेश मंत्रालय की प्रवक्ता माओ निंग ने 21 फरवरी को संवाददाता सम्मेलन में बताया कि अमेरिका के गाज़ा संबंधी सुरक्षा परिषद के प्रस्ताव के वीटो ने गाजा को अधिक खतरनाक स्थिति में धकेल दिया है ।

ध्यान रहे 20 फरवरी को अमेरिका ने सुरक्षा परिषद में अल्जीरिया से बनाये गये गाजा पट्टी में मानवीय युद्ध विराम लागू करने के प्रस्ताव के मसौदे को वीटो कर दिया ।

इस के प्रति माओ निंग ने कहा कि चीन समेत विभिन्न पक्षों ने अमेरिका की इस काररवाई पर अत्यंत निराशा और असंतोष व्यक्त किया है ।

उन्होंने कहा कि वर्तमान गाज़ा की स्थिति अत्यंत गंभीर है और क्षेत्रीय शांति व स्थिरता को बड़ा नुकसान पहुंचा है ।सुरक्षा परिषद को युद्ध विराम के लिए यथाशीघ्र ही कदम उठाना है ।यह अनिवार्य नैतिक कर्तव्य और कानूनी जिम्मेदारी और यूएन चार्टर की राजनीतिक मांग है ।

(वेइतुंग)

रेडियो प्रोग्राम