मध्य और दक्षिणी गाजा पट्टी में इज़रायली बमबारी से 51 लोगों की मौत

2024-02-21 17:00:42

20 फ़रवरी को फिलिस्तीनी टीवी रिपोर्ट के अनुसार, इज़रायली सेना ने उस दिन मध्य और दक्षिणी गाज़ा पट्टी के कई क्षेत्रों पर गहन बमबारी की, जिसमें कम से कम 51 लोग मारे गए।

रिपोर्टों के अनुसार, 20 तारीख़ को, इज़रायली सेना ने मध्य गाज़ा पट्टी में नुसीरत शरणार्थी शिविर और दीर अल-बलाह Deir al-Balah पर हवाई हमला किया, जिसमें कम से कम 29 लोग मारे गए और दर्जनों अन्य घायल हो गए। इज़रायली सेना ने उस दिन भी गाज़ा पट्टी के दक्षिणी शहर ख़ान यूनिस पर बमबारी जारी रखी, जिसमें अब तक 20 लोग मारे गए हैं।

बता दें कि इज़रायली सेना की गहन बमबारी और चिकित्सा संसाधनों की कमी से प्रभावित गाज़ा पट्टी के अधिकांश अस्पताल अब मृतकों और घायलों को स्वीकार करने में सक्षम नहीं हैं।

फिलिस्तीनी गाजा पट्टी स्वास्थ्य विभाग द्वारा 20 तारीख़ को जारी आंकड़ों के अनुसार, पिछले 24 घंटों में गाज़ा पट्टी पर इज़रायली हमलों में कुल 103 मौतें हुईं और 142 घायल हुए। पिछले साल 7 अक्टूबर को फिलिस्तीन-इज़रायल संघर्ष का एक नया दौर शुरू होने के बाद से, गाजा पट्टी में इज़रायल के सैन्य अभियानों में 29.1 हज़ार से अधिक लोग मारे गए हैं और 69 हज़ार से अधिक लोग घायल हुए हैं।

(आशा)

रेडियो प्रोग्राम