चीन को विभिन्न देशों के साथ सामान्य सहयोग करने का अधिकार है:चीनी विदेश मंत्रालय

2024-02-20 17:28:16

 20 फरवरी को आयोजित चीनी विदेश मंत्रालय के नियमित संवाददाता सम्मेलन में पत्रकार ने पूछा कि सीएनबीसी की रिपोर्ट के अनुसार अमेरिका चीन और रूस के बीच सहयोग के कारण कुछ चीनी कंपनियों पर प्रतिबंध लगाने पर विचार कर रहा है। इस पर चीन की क्या प्रतिक्रिया है?

   चीनी प्रवक्ता ने जवाब देते हुए कहा कि यूक्रेन संकट के मुद्दे पर चीन हमेशा एक उद्देश्यपूर्ण और निष्पक्ष रुख बरकरार रखता है और शांति और वार्ता को बढ़ावा देने के लिए प्रतिबद्ध रहा है। चीन को दुनिया के विभिन्न देशों के साथ सामान्य सहयोग करने का अधिकार है।

   चीनी प्रवक्ता ने यह भी कहा कि हम हमेशा एकतरफा प्रतिबंधों और "लंबे-हाथ वाले क्षेत्राधिकार" का विरोध करते हैं जिनका अंतरराष्ट्रीय कानून में कोई आधार नहीं है और सुरक्षा परिषद द्वारा अधिकृत नहीं हैं। चीन चीनी उद्यमों के वैध अधिकारों और हितों की दृढ़ता से रक्षा के लिए आवश्यक कदम उठाना जारी रखेगा।

(वनिता)

रेडियो प्रोग्राम