चीन और विदेशी जनता के बीच आदान-प्रदान की सुविधा को बढ़ावा दिया जाएगा: चीनी विदेश मंत्रालय

2024-02-19 17:40:26

 

19 फरवरी को आयोजित चीनी विदेश मंत्रालय के नियमित संवाददाता सम्मेलन में रिपोर्टर ने यह सवाल पूछा कि चीनी परंपरागत ड्रैगन वर्ष के वसंत महोत्सव की छुट्टियों के दौरान, सांस्कृतिक और पर्यटन खपत विशेष रूप से इनबाउंड और आउटबाउंड पर्यटन तेजी से बढ़ रहा है । चीनी पर्यटकों ने दुनिया भर के 125 देशों की यात्रा की। इस पर चीनी विदेश मंत्रालय की क्या टिप्पणी है?

   इस पर चीनी प्रवक्ता ने कहा कि जैसे-जैसे चीन के वीज़ा-मुक्त "मित्र मंडल" का विस्तार जारी है, इनबाउंड और आउटबाउंड यात्रा की लोकप्रियता बढ़ती जा रही है। इस वर्ष के वसंत महोत्सव की छुट्टियों के दौरान चीनी और विदेशी पर्यटक दोनों दिशाओं से आते हैं, जिससे वसंत महोत्सव वैश्विक पर्यटन उपभोग के लिए चरम अवधि बन जाता है। संयुक्त राष्ट्र पर्यटन संगठन का अनुमान है कि चीन का इनबाउंड और आउटबाउंड पर्यटन 2024 में अपनी रिकवरी में तेजी लाएगा, जिससे वैश्विक पर्यटन बाजार की बहाली को बढ़ावा दिया जाएगा।

   चीनी प्रवक्ता ने कहा कि ड्रैगन वर्ष का वसंत महोत्सव दुनिया को चीनी अर्थव्यवस्था की जीवंतता को देखने का मौका भी देता है, जिससे पूरे साल बाजार की उम्मीदें और आत्मविश्वास बढ़ता है।

(वनिता)

रेडियो प्रोग्राम