नए युग में अधिक घनिष्ठ चीन-पाक साझा भविष्य वाले समुदाय के निर्माण में तेजी लाने की प्रतीक्षा में चीन:चीनी विदेश मंत्रालय

2024-02-19 17:35:54

29 फरवरी को चीनी विदेश मंत्रालय की प्रवक्ता माओ निंग ने प्रेस वार्ता में पाकिस्तान में आयोजित राष्ट्रीय असेंबली और स्थानीय विधान सभा के चुनावों के बारे में संबंधित सवाल के जवाब में कहा कि चीन ने इस पर ध्यान दिया है कि पाकिस्तान का आम चुनाव सुचारू रूप से चला और चीन इस पर बधाई देता है ।मैत्रीपूर्ण पड़ोसी के नाते चीन पाक जनता के चुनाव का सम्मान करता है और आशा करता है कि पाकिस्तान के विभिन्न पक्ष आम चुनाव के बाद एक साथ राजनीतिक एकता व सामाजिक स्थिरता बनाए रखेंगे और देश के विकास का भविष्य रचने की समान कोशिश करेंगे ।

उन्होंने कहा कि चीन पाक के साथ परंपरागत मित्रता बरकरार रखकर विभिन्न क्षेत्रों का व्यावहारिक सहयोग गहराने और अधिक घनिष्ठ चीन-पाक साझा भविष्य वाले समुदाय के निर्माण में तेजी लाने की प्रतीक्षा करता है ताकि दोनों देशों की जनता को अधिक लाभ मिले ।

(वेइतुंग)

रेडियो प्रोग्राम