दोहा विश्व तैराकी चैंपियनशिप:रिले में एशियाई रिकॉर्ड तोड़कर चीन ने जीता स्वर्ण पदक

2024-02-18 16:23:48

17 फ़रवरी को वर्ष 2024 दोहा विश्व तैराकी चैंपियनशिप में चीनी तैराकों ने पुरुष और महिला की 4 गुणा 100 मीटर फ्री स्टाइल रिले फाइनल में एशियाई रिकॉर्ड तोड़ दिया और इस विश्व तैराकी चैंपियनशिप में अपना सातवां स्वर्ण पदक जीता।

4 गुणा 100 मीटर फ्री स्टाइल रिले फ़ाइनल में, पान चेनले, वांग हाओयू, ली बिंगजे और यू यिटिंग से बनी चीनी टीम ने शुरू से अंत तक बढ़त बनाए रखी और अंत में 3 मिनट 21.18 सेकंड के समय के साथ चैंपियनशिप जीती, जिससे एक नया एशियाई रिकॉर्ड सेट हुआ। यह इस विश्व तैराकी चैंपियनशिप में चीनी तैराकों द्वारा जीता गया चौथा रिले स्वर्ण पदक है।

अब तक, चीनी तैराकी टीम ने इस विश्व तैराकी चैंपियनशिप में 7 स्वर्ण पदक, 2 रजत पदक और 1 कांस्य पदक जीता है।

 (आशा)

रेडियो प्रोग्राम