मध्य गाज़ा पट्टी में इज़रायली बमबारी से 40 लोगों की मौत

2024-02-18 15:26:34

17 फ़रवरी को फ़िलिस्तीनी टीवी रिपोर्ट के अनुसार, इज़रायली सेना ने उसी दिन मध्य गाजा पट्टी के कई इलाकों पर गहन बमबारी की, जिससे कम से कम 40 लोगों की मौत हो गई और दर्जनों घायल हुए।

गाज़ा पट्टी के सूत्रों ने शिन्हुआ न्यूज एजेंसी को बताया कि इज़रायली सेना ने जिन स्थानों पर बमबारी की, उनमें नुसायरत शरणार्थी शिविर, दीर अल-बयारा और जवैदा शामिल हैं। मलबे में अभी भी बड़ी संख्या में लोग दबे हुए हैं और हताहतों की संख्या और बढ़ सकती है।

फ़िलिस्तीनी गाज़ा पट्टी स्वास्थ्य विभाग द्वारा 17 फ़रवरी को जारी आंकड़ों से पता चला कि पिछले 24 घंटों में गाज़ा पट्टी पर इज़रायली हमलों में 83 लोगों की मौत हुई और 125 घायल हुए। पिछले साल 7 अक्टूबर को फ़िलिस्तीन-इज़रायल संघर्ष का एक नया दौर शुरू होने के बाद से, गाज़ा पट्टी में इज़रायल के सैन्य अभियानों में 28800 से अधिक लोग मारे गए हैं और 68000 से अधिक लोग घायल हुए हैं।

 

(नीलम)

रेडियो प्रोग्राम