शी चिनफिंग ने अफ्रीकी संघ की 37वीं शिखर बैठक को बधाई संदेश भेजा

2024-02-17 19:24:08

चीनी राष्ट्रपति शी चिनफिंग ने 17 फरवरी को अफ्रीकी संघ की 37वीं शिखर बैठक को बधाई संदेश भेजा ।

उन्होंने कहा कि वर्तमान विश्व में अभूतपूर्व परिवर्तन चल रहा है ,जो सौ साल में नहीं देखा गया है ।चीन और अफ्रीका के प्रतिनिधित्व  वाला वैश्विक दक्षिणी पक्ष का समृद्ध विकास हो रहा है ,जो विश्व की ऐतिहासिक प्रक्रिया पर गहरा प्रभाव डाल रहा है ।अफ्रीकी संघ अफ्रीकी देशों को एकजुट बनाकर संयुक्त आत्म सशक्तिकरण कर रहा है और एकीकरण तथा मुक्त व्यापार क्षेत्र के निर्माण को जोर से बढ़ा रहा है ।जी-20 ग्रुप में अफ्रीकी संघ की सफल भागीदारी से वैश्विक शासन में अफ्रीकी संघ का प्रतिनिधित्व व आवाज और उन्नत हुई है ।चीन इसके लिए बधाई देता है।

शी ने बल दिया कि पिछले साल चीन और अफ्रीका संबंध निरंतर गहराई से विकसित हुए ।चीन अफ्रीका शिखर सम्मेलन का सफल आयोजन हुआ ।दोनों पक्षों ने एक-दूसरे के आधुनिकीकरण के मार्ग का समर्थन करने और एक साथ विकास विजन पूरा करने के लिए बेहतर वातावरण तैयार करने का फैसला किया ।वर्ष 2024 में चीन अफ्रीका सहयोग मंच का नया सम्मेलन आयोजित होगा ।मैं अफ्रीकी देशों के नेताओं के साथ दोनों पक्षों के जन-कल्याण का ख्याल रखते हुए चीन अफ्रीका सहयोग का नया ब्लूप्रिंट बनाने को तैयार हूं। ताकि उच्च स्तरीय चीन-अफ्रीका साझा भविष्य वाले समुदाय का निर्माण आगे बढ़ाया जा सके ।(वेइतुंग) 

 

रेडियो प्रोग्राम