दोहा विश्व चैंपियनशिप में चीनी तैराकों ने और दो स्वर्ण पदक जीते

2024-02-17 15:42:59

16 फरवरी को वर्ष 2024 दोहा विश्व तैराकी चैंपियनशिप में चीनी तैराकों ने पुरुषों के 200 ब्रेस्ट स्ट्रोक और पुरुषों की 4 गुणा 200 मीटर फ्री स्टाइल रिले के दो स्वर्ण पदक जीते ।

 

अब तक चीनी तैराकी टीम 6 स्वर्ण ,2 रजत और एक कांस्य पदकों के साथ स्वर्ण पदक तालिका में दूसरे स्थान पर है।।

 

पुरुषों के 200 मीटर ब्रेस्ट स्ट्रोक फाइनल में 18 वर्षीय चीनी एथलीट तुंग चीहाओ अपनी शक्तिशाली स्प्रिंट क्षमता से अंतिम 50 मीटर की स्पर्द्धा में छठे स्थान से पहले स्थान पर आये ।उन्होंने अंत में 2 मिनट 7.94 सेकंड से खिताब जीता ।

 

पुरुषों की 4 गुणा 200 मीटर फ्री स्टाइल रिले में चीनी टीम ने 7 मिनट 1.84 सेकंड से स्वर्ण पदक हासिल किया ,जबकि दक्षिण कोरियाई टीम और अमेरिकी टीम क्रमशः दूसरे और तीसरे स्थान पर रही ।

 

होलैंड की एथलीट मैरिट स्टीनबर्गन ने 52.26 सेकंड से महिलाओं की 100 मीटर फ्री स्टाइल का खिताब जीता ,जबकि उनकी साथी टेस स्चोटेन ने 2 मिनट 19.81 सेकंड से महिलाओं के 200 मीटर ब्रेस्ट स्ट्रोक का स्वर्ण पदक जीता ।

अमेरिकी महिला वाटर पोलो टीम ने फाइनल में हंगरी की टीम को 8-7 से हराकर खिताब जीता ।(वेइतुंग)

 

 

रेडियो प्रोग्राम