चीन का सुधार बहुत सफल रहाः यूएन महासभा अध्यक्ष फ्रांसिस

2024-02-17 15:41:38

78वीं संयुक्त राष्ट्र महासभा के अध्यक्ष डेनिस फ्रांसिस ने हाल ही में चाइना मीडिया ग्रुप के साथ एक विशेष बातचीत की ।उन्होंने कहा कि चीन का सुधार बहुत सफल रहा है ।कई क्षेत्रों में चीन ने उच्च स्तरीय विकास साकार किया है ,जैसे बुनियादी संस्थापन ,गरीबी उन्मूलन ,महिला सशक्तीकरण और शिक्षा आदि। ये यूएन के सतत विकास लक्ष्य भी हैं ।

उन्होंने कहा कि चीन ने निरंतर कोशिश कर जो उपलब्धियां हासिल कीं ,वे प्रसन्न करने वाली और प्रेरक हैं।

                                  

इस जनवरी के अंत में चीन-यात्रा की याद करते हुए फ्रांसिस ने कहा कि चीन ने प्रगतिशील बुनियादी ढांचे के निर्माण में भारी सफलता प्राप्त की है ।उसने मजबूत ढांचागत संस्थापनों का नेटवर्क स्थापित किया है ,जिसने निरंतर विकास की प्रक्रिया बढ़ा दी है ।यह चीन का व्यापक विकासशील देशों के साथ व्यापक सफल अनुभवों को साझा करने का एक पहलू है ।उन्होंने कहा कि चीन का कायापलट किसी जादुई छड़ी से नहीं आया ,बल्कि मेहनत ,अनुशासन और योगदान पर निर्भर रहा है ।

 

उन्होंने कहा कि वर्तमान में विश्व के विभिन्न देशों को अंतरराष्ट्रीय सहयोग और एकता की जरूरत है ।किसी भी देश में अकेले मौजूदा कठिनाइयों का समाधान करने की क्षमता नहीं है ।

चीनी पारंपारिक त्योहार वसंत त्योहार की चर्चा में फ्रांसिस ने कहा कि इतनी बड़ी आबादी वाले ,विश्व में अहम भूमिका निभाने वाले ,यूएन के महत्वपूर्ण सदस्यों में से एक होने और शांति व स्थिरता की वकालत करने वाले देश के नाते चीन के अहम त्योहार का अंतरराष्ट्रीय मान्यता प्राप्त करना युक्तियुक्त और जायज है ।कई पहलुओं में चीन विश्व का मॉडल है ।उन उपलब्धियों का श्रेय शक्तिशाली देश ,एकजुट और गौरवपूर्ण जनता तथा शानदार प्राचीन संस्कृति जाता है ।ये महत्वपूर्ण कारक और मूल्य यूएन की सांस्कृतिक मान्यता व शक्ति से मेल खाते हैं ।(वेइतुंग)

 

रेडियो प्रोग्राम