चीनी प्रतिनिधि ने अंतरराष्ट्रीय समुदाय से मिलकर आतंकवाद के खतरे से निपटने की अपील की

2024-02-16 15:47:39

संयुक्त राष्ट्र स्थित चीनी प्रतिनिधि चांग चुन ने 15 फरवरी को आतंकवाद के विरोध पर यूएन सुरक्षा परिषद की खुली बैठक में आतंकवाद के निपटारे में सहयोग के महत्व पर बल दिया ।उन्होंने किसी भी तरह के आतंकवाद पर प्रहार करने और एक साथ अंतरराष्ट्रीय शांति व सुरक्षा की मिलकर रक्षा करने की अपील की ।

 

उन्होंने कहा कि फिलिस्तीन-इजरायल संघर्ष निरंतर बढ़ने के साथ उसके बाहरी फैलाव से कई देशों में हिंसक अपराध तेजी से बढ़ रहे हैं और हिंसक आतंकी हमले का खतरा भी बढ़ रहा है ।वर्तमान में फौरी कार्य गाजा पट्टी में यथाशीघ्र युद्ध विराम लागू करना है ताकि मध्य पूर्व की स्थिति और खतरनाक स्थिति में न पड़े ।जटिल परिस्थिति और कठोर कार्य के सामने अंतरराष्ट्रीय समुदाय को और अधिक एकजुट होकर सहयोग गहराना और आतंकवाद पर प्रहार में कोई कसर नहीं छोड़नी चाहिए ।

 

उन्होंने कहा कि चीन हमेशा आतंकवाद के विरोध में अंतरराष्ट्रीय सहयोग को महत्व देता है ।भविष्य में चीन विभिन्न पक्षों के साथ सहयोग बरकरार रखते हुए चौतरफा तौर पर चीनी नेता द्वारा प्रस्तुत वैश्विक सुरक्षा पहल को लागू करेगा ।(वेइतुंग)

रेडियो प्रोग्राम