चीनी तट रक्षक ने चीनी समुद्र में घुसने वाले फिलिपींस के एक जहाज को भगाया

2024-02-16 15:43:27

चीनी तट रक्षक (सीसीजी) के प्रवक्ता कान यु ने 15 फरवरी को बताया कि उस दिन सीसीजी ने दक्षिण चीन सागर में स्थित हुआंग यान द्वीप के पास समुद्री जल क्षेत्र में गैरकानूनी रूप से घुसने वाले फिलिपींस के एक जहाज को भगाया ।उन्होंने कहा कि सीसीजी ने कई बार मौखिक चेतावनी देने के बाद कानून के मुताबिक फिलिपींस के जहाज को प्रति नौवहन का मार्ग नियंत्रित करने और भगाने का कदम उठाया ,जिसकी कार्रवाई पेशेवर और मापदंड से मेल खाती है ।

 

प्रवक्ता ने कहा कि हुआंग यान द्वीप और उसके आसपास के समुद्री क्षेत्र पर चीन की अविवादित प्रभुसत्ता है ।चीन के समुद्री क्षेत्र में सीसीजी राष्ट्रीय प्रभुसत्ता और समुद्री हितों की डटकर सुरक्षा करता है ।(वेइतुंग)   

 

रेडियो प्रोग्राम