रोज़गार के समर्थन को चीनी सरकार ने किया 3 खरब युआन का निवेश

2024-02-14 18:58:55

हाल ही में मानव संसाधन व सामाजिक सुरक्षा मंत्रालय से आई ख़बर के अनुसार, वर्ष 2023 में चीन ने रोज़गार स्थिरीकरण नीतियों को तुरंत समायोजित और अनुकूलित किया, जिससे नौकरियों को स्थिर करने और रोजगार का विस्तार करने के लिए एक व्यवस्थित नीति समर्थन प्रणाली बनायी गई है। गत वर्ष में सरकार ने रोज़गार और उद्यमिता का समर्थन करने के लिये 3 ख़रब युआन का निवेश किया है।

मानव संसाधन और सामाजिक सुरक्षा मंत्रालय के रोज़गार संवर्धन विभाग के उप निदेशक यून डोंगलाई ने परिचय देते हुए कहा कि वर्ष 2023 में देशभर के शहरों और कस्बों में 1 करोड़ 24 लाख 40 हज़ार नई नौकरियां पैदा हुईं। कॉलेज स्नातकों जैसे युवाओं का रोज़गार मूल रूप से स्थिर और बेहतर हो रहा है,जबकि काम पर जाने वाले ग्रामीण श्रम बल की संख्या में वृद्धि जारी रही।

(अंजलि)

रेडियो प्रोग्राम