इजरायली प्रधानमंत्री ने राफा में जमीनी अभियानों की योजना बनाने को कहा

2024-02-10 17:10:27

इज़राइली प्रधानमंत्री बेंजामिन नेतन्याहू ने 9 फरवरी को रक्षा बल और सुरक्षा विभागों को गाजा पट्टी के दक्षिणी शहर राफा में जमीनी अभियान शुरु करने के लिए एक योजना तैयार करने के लिए कहा।

इजरायली प्रधानमंत्री कार्यालय ने 9 तारीख को एक बयान जारी कर कहा कि नेतन्याहू ने इजरायली रक्षा बलों और सुरक्षा विभागों से युद्ध कैबिनेट को एक योजना प्रस्तुत करने के लिए कहा, जिसमें राफा से गाजा वासियों को निकालने और सशस्त्र फिलिस्तीनी इस्लामी प्रतिरोध आंदोलन (हमास) को खत्म करना शामिल है।

बयान में कहा गया है कि राफा में तैनात चार बटालियनों को खत्म किए बिना हमास को खत्म करने का लक्ष्य हासिल करना असंभव होगा। साथ ही, राफ़ा में गहन सैन्य अभियान शुरू करने से पहले लोगों को "युद्ध क्षेत्र" से निकालने की आवश्यकता है।

इससे पहले नेतन्याहू ने 7 तारीख को गाजा पट्टी में युद्धविराम के हमास के अनुरोध को खारिज कर दिया। उन्होंने कहा कि इजरायली सेना कुछ ही महीनों में हमास को हरा देगी।

फिलिस्तीनी गाजा पट्टी स्वास्थ्य विभाग द्वारा 9 तारीख को जारी आंकड़ों के मुताबिक पिछले 24 घंटों में गाजा पट्टी पर इजरायली हमलों में कुल 107 लोगों की मौत हुई है और 142 लोग घायल हुए हैं।

अंजलि

रेडियो प्रोग्राम