हमास ने हिरासत में लिए गए व्यक्तियों की अदला-बदली पर समझौते का जवाब दिया

2024-02-07 10:40:39

 फिलिस्तीनी इस्लामिक प्रतिरोध आंदोलन (हमास) ने 6 फ़रवरी की शाम को एक बयान जारी कर कहा कि उसने हिरासत में लिए गए व्यक्तियों की नए दौर की अदला-बदली पर समझौते का जवाब दिया और इसे क़तर और मिस्र जैसे मध्यस्थों को सौंप दिया।

   बयान में कहा गया है कि हमास सकारात्मक रुख़ से इस समझौते की प्रक्रिया कर रहा है और हमास ने इज़राइल से व्यापक युद्धविराम और गाज़ा पट्टी में अपनी आक्रामकता को समाप्त करने की मांग की।

   क़तर के प्रधान मंत्री मोहम्मद ने 6 तारीख को दौरे पर आए अमेरिकी विदेश मंत्री ब्लिंकन के साथ एक संयुक्त संवाददाता सम्मेलन में कहा कि क़तर को हिरासत में लिए गए व्यक्तियों के आदान-प्रदान के समझौते पर हमास से "सकारात्मक प्रतिक्रिया" मिली है।

   इज़राइल और हमास के बीच युद्धविराम समझौते पर पहले दौर की बातचीत 28 जनवरी को फ्रांस के पेरिस में हुई।

(वनिता)

रेडियो प्रोग्राम