चीन ने हांगकांग के अराजक तत्वों के साथ अमेरिकी अधिकारियों की मिलीभगत का विरोध किया

2024-02-06 20:16:27

चीनी विदेश मंत्रालय के प्रवक्ता वांग वनपिन ने 6 फ़रवरी को कहा कि चीन ने हांगकांग के अराजक तत्वों के साथ वरिष्ठ अमेरिकी अधिकारियों की ज़बरदस्त मिलीभगत पर कड़ा असंतोष और विरोध व्यक्त किया।

रिपोर्ट के अनुसार एशिया-प्रशांत मामलों के लिए अमेरिकी सहायक विदेश मंत्री डैनियल क्रिटेनब्रिंक ने हांगकांग से भागे चार चीन विरोधी व्यक्तियों से मुलाकात की, जिनमें क्वो फेंगयी, युआन गोंगयी, शू यिंगटिंग और शाओ लैन शामिल हैं, और उन्होंने सोशल मीडिया पर अनुचित टिप्पणियां भी कीं।

इसकी चर्चा में वांग वनपिन ने कहा कि उन भाग रहे चीन विरोधी व्यक्तियों पर चीन की सुरक्षा को खतरे में डालने का संदेह है। इसलिये हांगकांग पुलिस कानून के मुताबिक उनकी तलाश कर रही है। यह अंतर्राष्ट्रीय कानून और सामान्य अंतर्राष्ट्रीय प्रथा के अनुरूप है, जो एक आवश्यक और वैध कदम है। अमेरिका द्वारा अधिनियमित राष्ट्रीय सुरक्षा कानूनों का भी बाह्य-क्षेत्रीय प्रभाव पड़ता है। हांगकांग में चीन विरोधी और विघटनकारी तत्वों को अमेरिका का समर्थन न केवल कानून के शासन की भावना को कुचलना है। बल्कि यह उन दोहरे मानकों को भी उजागर करता है जिनका अमेरिका ने हमेशा मानवाधिकारों और शासन की दुहाई देकर पालन किया है।

वांग वनपिन ने बल देकर कहा कि हांगकांग के मामले चीन के अंदरूनी मामले हैं। किसी भी बाहरी ताकत को इनमें हस्तक्षेप की इजाजत नहीं है।

चंद्रिमा

रेडियो प्रोग्राम