चीन में आर्थिक विकास की स्थिति अच्छी

2024-02-06 17:07:53

हाल में चीन के 31 प्रांतों, स्वायत्त क्षेत्रों और शहरों ने वर्ष 2023 में आर्थिक वृद्धि का सूचकांक जारी किया। इनमें 17 प्रांतों में जीडीपी की वृद्धि दर देश की 5.2 प्रतिशत की वृद्धि दर से ऊंची है। 20 से अधिक प्रांतों ने वर्ष 2024 में जीडीपी की वृद्धि दर का अनुमान 5 प्रतिशत निर्धारित किया।

वर्ष 2023 में क्वांगतोंग प्रांत का क्षेत्रीय उत्पादन मूल्य पहले नंबर पर रहा, जो कि 130 खरब युआन से अधिक था। उसके बाद च्यांगसू का क्षेत्रीय उत्पादन मूल्य 128 खरब 20 अरब युआन रहा। हूपेई और सछवान समेत नौ प्रांतों में जीडीपी की वृद्धि दर 6 प्रतिशत से 7 प्रतिशत तक रही, वहीं हाईनान और तिब्बत में वृद्धि दर 9 प्रतिशत से अधिक दर्ज की गयी।

वर्ष 2024 में 25 प्रांतों ने नई उत्पादन शक्ति बढ़ाने को प्राथमिकता देने की योजना बनाई। कई प्रांतों ने अपनी सरकारी कार्य रिपोर्टों में तकनीकी नवाचार से औद्योगिक नवाचार बढ़ाने, नवोदित व्यवसायों का विकास करने और क्वांटम प्रौद्योगिकी व जीवन विज्ञान जैसे व्यवसायों के विकास की योजना बनाने पर जोर दिया ।

इसके अलावा, विभिन्न क्षेत्रों की सरकारी कार्य रिपोर्टों में व्यापारिक वातावरण सुधारने और निजी अर्थव्यवस्था का विकास बढ़ाने की योजना तैयार की गयी। वर्ष 2024 में निजी उद्यमों को विकास के और अधिक अवसर मिलेंगे।

(ललिता)

रेडियो प्रोग्राम