शी चिनफिंग ने नामिबिया के राष्ट्रपति हेज गिंगोब के निधन पर शोक सदेश भेजा

2024-02-05 19:40:25

चीनी राष्ट्रपति शी चिनफिंग ने 5 फरवरी को नामिबिया के राष्ट्रपति हेज गिंगोब के निधन पर नामिबिया के नए राष्ट्रपति नागोलो म्बुम्बा को शोक सदेश भेजा। शी चिनफिंग ने चीन सरकार और चीनी जनता की ओर से शोक जताया और नामिबिया की सरकार, लोगों और राष्ट्रपति गिंगोब के परिजनों को संवेदना दी।

इस मौके पर शी चिनफिंग ने कहा कि राष्ट्रपति गिंगोब नामिबिया के उत्कृष्ट नेता थे। उन्होंने चीन-नामिबिया चतुर्मुखी रणनीतिक साझेदारी के गहरे विकास को बढ़ावा दिया और चीन-नामिबिया मित्रता व चीन-अफ्रीका मित्रता बढ़ाने में महत्वपूर्ण योगदान दिया था। उनका निधन नामिबिया के लोगों का भारी नुकसान है। चीनी लोगों ने एक अच्छे दोस्त खो दिए। चीन नामिबिया के साथ गहरी परंपरागत मित्रता को मूल्यवान समझता है और नामिबिया के साथ द्विपक्षीय संबंधों के चतुर्मुखी रणनीतिक साझेदारी बढ़ाने को तैयार है।

(ललिता)

रेडियो प्रोग्राम