अमेरिकी राष्ट्रपति जो बाइडन ने दक्षिण कैरोलिना में डेमोक्रेटिक प्राइमरी चुनाव में जीत हासिल की

2024-02-04 15:25:21

अमेरिकी राष्ट्रपति चुनाव 2024 में डेमोक्रेटिक पार्टी की ओर से पहला प्राइमरी जुनाव यानी साउथ कैरोलिना 2024 डेमोक्रेटिक प्राइमरी चुनाव स्थानीय समयानुसार 3 फरवरी को आयोजित हुआ। यह चुनाव 2024 की दौड़ में अमेरिकी राष्ट्रपति जो बाइडेन के लिए पहली परीक्षा थी। इस चुनाव में अमेरिकी राष्ट्रपति जो बाइडन ने उनको चुनौती देने वाले मिनेसोटा प्रतिनिधि डीन फिलिप्स और लेखक मैरिएन विलियमसन समेत कई डेमोक्रेट को हराकर अच्छी जीत हासिल की, जो उन्हें मुख्य चुनाव में मदद पहुंचाएगा। 

 

उधर पिछले महीने में आयोजित साउथ कैरोलिना 2024 रिपब्लिकन प्राइमरी चुनाव में पूर्व राष्ट्रपति डोनॉल्ड ट्रंप ने निक्की हेली को हराकर जीत प्राप्त की। अभी तक रिपब्लिकन पार्टी की तरफ़ से दो प्राइमरी चुनाव आयोजित हो चुके हैं। और ट्रम्प ने दोनों चुनाव में ही जीत हासिल की है।

 

आपको बता दें कि प्राइमरी चुनाव अमेरिकी राष्ट्रपति चुनाव का पहला चरण है। इसके दौरान डेमोक्रेटिक पार्टी और रिपब्लिकन पार्टी अपनी-अपनी पार्टियों के राष्ट्रपति पद के उम्मीदवार के नामांकन के लिए प्रतिस्पर्धा करती हैं। प्राइमरी चुनाव के परिणाम आने के बाद दोनों पार्टियां मुख्य चुनाव में राष्ट्रपति और उपराष्ट्रपति के लिए उम्मीदवारों पर निर्णय करेंगी। इस साल के अमेरिकी राष्ट्रपति चुनाव के लिए मतदान का दिन 5 नवंबर है। (रमेश शर्मा)                

रेडियो प्रोग्राम