चीन विदेशी कंपनियों की समस्या के समाधान में प्रयासरत

2024-02-02 11:01:45

चीनी वाणिज्य मंत्रालय ने वर्ष 2023 में विदेशी वित्त पोषित उद्यमों के कुल 15 गोलमेज सम्मेलनों का आयोजन किया और विदेशी कंपनियों के सामने मौजूद 300 से अधिक मामलों का निपटारा किया। भविष्य में वाणिज्य मंत्रालय हर महीने गोलमेज सम्मेलन का आयोजन करेगा और विदेशी उद्यमों की समस्या का समाधान करेगा।

वाणिज्य मंत्रालय के संबंधित अधिकारी ने 1 फरवरी को आयोजित नियमित संवाददाता सम्मेलन में कहा कि सामान्य मुद्दों को लेकर वाणिज्य मंत्रालय संबंधित विभागों के साथ विशेष नीति बनाएगा। सितंबर 2023 में वाणिज्य मंत्रालय ने विदेशी उद्यमों के लिए समस्या और शिकायत संग्रह और निपटारा प्रणाली लांच की। इससे और अधिक विदेशी कंपनियों को ऑनलाइन गोलमेज सम्मेलन के जरिए सुविधा मिलेगी।

वाणिज्य मंत्रालय के प्रवक्ता ह यातोंग ने कहा कि गोलमेज सम्मेलन के जरिए विदेशी कंपनियां चीन के व्यापारिक वातावरण में हुए सुधार को महसूस कर सकती हैं और चीन में दीर्घकालीन निवेश करने पर उनका विश्वास बढ़ा।

प्रवक्ता ह यातोंग ने यह भी कहा कि इस साल वाणिज्य मंत्रालय विभिन्न विभागों और क्षेत्रों के साथ गोलमेज सम्मेलन की भूमिका निभाते हुए विदेशी कंपनियों की समस्या दूर करेगा। आशा है कि चीन स्थित विदेशी कंपनियां सक्रियता से इसमें भाग लेंगी।

(ललिता)

रेडियो प्रोग्राम