हुआंगयान द्वीप पर संप्रभुता और क्षेत्राधिकार का प्रयोग जारी रखेगा चीन:चीनी विदेश मंत्रालय

2024-02-02 18:10:37

रिपोर्ट के अनुसार, फिलीपींस के राष्ट्रीय सुरक्षा सलाहकार एडुआर्डो एम. आनो  ने हाल ही में बयान जारी कर हुआंगयान द्वीप मुद्दे पर चीन के रुख की आलोचना की।

इस पर टिप्पणी करते हुए चीनी विदेश मंत्रालय के प्रवक्ता वांग वनपिन ने 2 फरवरी को पेइचिंग में आयोजित नियमित संवाददाता सम्मेलन में कहा कि हुआंगयान द्वीप चीन की भूमि है, जिसके निकटवर्ती जल क्षेत्र पर चीन की निर्विवाद संप्रभुता है। चीन हुआंगयान द्वीप पर शांतिपूर्वक और प्रभावी ढंग से संप्रभुता और क्षेत्राधिकार का प्रयोग जारी रखता है।

उन्होंने कहा कि हुआंगयान द्वीप कभी भी फिलीपींस के क्षेत्र में नहीं रहा है। फिलीपींस इस आधार पर हुआंगयान द्वीप पर संप्रभुता का दावा करता है कि यह द्वीप फिलीपींस के अपेक्षाकृत करीब है, या इस आधार पर संप्रभु अधिकारों और क्षेत्राधिकार का दावा करता है कि हुआंगयान द्वीप फिलीपीन विशेष आर्थिक क्षेत्र में स्थित है, जो अंतरराष्ट्रीय कानून के अनुसार असंगत है।

 (श्याओ थांग)

रेडियो प्रोग्राम