अमेरिकी फेडरल रिजर्व ने नहीं किया ब्याज दरों में कोई बदलाव

2024-02-01 14:59:34

अमेरिकी फेडरल रिजर्व (फेड) ने 31 जनवरी को अपनी दो दिवसीय मौद्रिक नीति बैठक संपन्न की। फेड ने घोषणा की कि अमेरिका में संघीय निधि दर की लक्ष्य सीमा 5.25 प्रतिशत से 5.5 प्रतिशत में कायम रहेगी। फेड ने फिलहाल ब्याज दरों में कटौती नहीं करने का संकेत भी दिया।

यह लगातार चौथी बार है फेड ने ब्याज दरों को इस सीमा पर अपरिवर्तित रखा है। उस दिन फेड द्वारा जारी एक बयान के अनुसार, हाल के संकेतक बताते हैं कि अमेरिका में आर्थिक गतिविधि लगातार बढ़ रही है। वर्ष 2023 की शुरुआत से अमेरिका में नौकरी की वृद्धि दर धीमी हुई लेकिन फिर भी मजबूत बनी हुई है। साथ ही अमेरिका में बेरोजगारी दर नीचे स्तर पर बनी हुई है। वर्ष 2023 के दौरान, अमेरिका में मुद्रास्फीति का स्तर कम हुआ, लेकिन फिर भी ऊंचे स्तर पर बना हुआ है।

इस बयान के मुताबिक, संघीय निधि दर की लक्ष्य सीमा में किसी भी बदलाव पर विचार करते समय, अमेरिका की फेडरल ओपन मार्केट कमेटी, जो मौद्रिक नीति निर्धारित करती है, भविष्य के डेटा, बदलते संभावना और जोखिमों के संतुलन का सावधानीपूर्वक मूल्यांकन करेगी। जब तक यह विश्वास न हो जाए कि मुद्रास्फीति लगातार 2 प्रतिशत के लक्ष्य की ओर बढ़ रही है, तब तक ब्याज दरों को कम करना "उचित नहीं होगा"।

बयान में यह बात भी दोहराई गई कि मौद्रिक नीति के उचित रुख का आकलन करते समय, फेड आर्थिक संभावना पर आगामी जानकारी के प्रभाव की निगरानी करना जारी रखेगा। यदि लक्ष्यों की प्राप्ति में बाधा करने वाले जोखिम उत्पन्न होते हैं, तो फेड मौद्रिक नीति के रुख को उचित रूप से समायोजित करने के लिए तैयार रहेगा।

(हैया)

रेडियो प्रोग्राम