अमेरिका साइबर हमलों का सृजक है:चीनी विदेश मंत्रालय

2024-02-01 18:12:20

रिपोर्ट के अनुसार, अमेरिकी अधिकारी ने हाल ही में कहा कि उन्होंने अमेरिकी सार्वजनिक बुनियादी ढांचे को निशाना बनाने वाले चीनी हैकर्स के नेटवर्क को बाधित कर दिया है। एफ़बीआई के निदेशक ने कहा कि चीन दुनिया का सबसे बड़ा हैकर देश है।

चीनी विदेश मंत्रालय द्वारा 1 फरवरी को पेइचिंग में आयोजित नियमित संवाददाता सम्मेलन में प्रवक्ता वांग वनपिन ने संबंधित सवाल का जवाब देते हुए कहा कि अमेरिका साइबर हमलों का सृजक और मास्टर है। 

उनका कहना है कि चीन किसी भी प्रकार के साइबर हमले का दृढ़ता से विरोध करता है और कानून के अनुसार उस पर कार्रवाई करता है। अमेरिका बिना वैध सबूत के निष्कर्ष पर पहुंच गया है और चीन के खिलाफ़ आधारहीन आरोप और लांछन लगाया है, जो बेहद गैर-ज़िम्मेदाराना है और सही व गलत में भ्रम पैदा करता है। चीन इसका दृढ़ता के साथ विरोध करता है।

(श्याओ थांग)

 

 

रेडियो प्रोग्राम