चीन-आसियान एफटीए 3.0 पर वार्ता का पांचवां दौर हांगचो में आयोजित

2024-02-01 14:58:40

31 जनवरी को, चीन-आसियान मुक्त व्यापार क्षेत्र (एफटीए) 3.0 पर वार्ता के पांचवें दौर का उद्घाटन समारोह चीन के चच्यांग प्रांत के हांगचो में आयोजित हुआ।

चीनी वाणिज्य मंत्रालय के अंतर्राष्ट्रीय व्यापार वार्ताकार और उप मंत्री वांग शोउवन ने उद्घाटन समारोह में भाग लिया और भाषण दिया। वांग शोउवन ने कहा कि चीन वार्ता को जल्द से जल्द पूरा करने के लिए आसियान के सभी पक्षों के साथ प्रयास करने का इच्छुक है। मौजूदा चीन-आसियान मुक्त व्यापार समझौते और क्षेत्रीय व्यापक आर्थिक साझेदारी समझौते (आरसीईपी) के आधार पर, चीन आसियान के सभी पक्षों के साथ व्यापार व निवेश उदारीकरण के स्तर को आगे बढ़ाने और मध्यवर्ती माल व्यापार, डिजिटल व्यापार, सीमा पार ई-कॉमर्स, मानकों, हरित एवं निम्न कार्बन आदि उभरते क्षेत्रों में व्यावहारिक सहयोग का विस्तार करने का इच्छुक है। ताकि उच्च स्तरीय चीन-आसियान एफटीए का निर्माण किया जा सके, क्षेत्रीय विकास के लिए विशाल गुंजाइश बढ़ाई जा सके और घनिष्ठ साझा भविष्य वाले चीन-आसियान समुदाय का सक्रिय रूप से निर्माण किया जा सके।

जानकारी के मुताबिक चीन-आसियान एफटीए 3.0 पर वार्ता का पांचवां दौर 29 जनवरी से 2 फरवरी तक आयोजित हो रहा है। चीन व आसियान के दस सदस्य देशों के संबंधित विभागों और आसियान सचिवालय के लगभग 400 अधिकारी बैठकों में हिस्सा लें रहे हैं।

(हैया)

रेडियो प्रोग्राम