आईएमएफ ने वैश्विक आर्थिक वृद्धि का अनुमान बढ़ाया

2024-01-31 11:13:28

अंतर्राष्ट्रीय मुद्रा कोष आईएमएफ ने 30 जनवरी को वैश्विक आर्थिक पूर्वानुमान शीर्षक रिपोर्ट का ताजा विषय जारी किया। आईएमएफ ने वर्ष 2024 में वैश्विक आर्थिक वृद्धि का अनुमान 3.1 प्रतिशत तक बढ़ाया है, जो पिछले साल अक्तूबर के अनुमान से 0.2 फीसदी अधिक है। इससे जाहिर है कि चीन और अमेरिका जैसे बड़े नवोदित बाजार और विकासशील देशों के आर्थिक वृद्धि का अनुमान बढ़ा।

आईएमएफ के मुख्य अर्थशास्त्री पियरे-ओलिवियर गौलिंचा ने 30 जनवरी को दक्षिण अफिका के जोहांसबर्ग में आयोजित न्यूज ब्रीफिंग में कहा कि विश्व अर्थव्यवस्था का उल्लेखनीय लचीलापन सामने आया है। मुद्रास्फीति स्थिरता के साथ कम हो रही है, आर्थिक वृद्धि बनी रही है और "सॉफ्ट लैंडिंग" की संभावना बढ़ी है। इसके बावजूद आर्थिक विस्तार की गति फिर भी धीमी है।

रिपोर्ट के अनुसार वर्ष 2024 में विकसित आर्थिक शक्तियों में आर्थिक वृद्धि का अनुमान 1.5 प्रतिशत है। इसमें अमेरिका की आर्थिक वृद्धि 2.1 फीसदी होगी, जो पहले से 0.6 प्रतिशत अधिक है। यूरो क्षेत्र में आर्थिक वृद्धि 0.9 फीसदी होगी, जो पहले से 0.3 प्रतिशत कम है। नवोदित बाजार और विकासशील आर्थिक शक्तियों में आर्थिक वृद्धि का अनुमान 4.1 प्रतिशत है।

(ललिता)

रेडियो प्रोग्राम