चीनी तटरक्षक बल के प्रवक्ता का हुआंगयान द्वीप पर फिलीपींस की अवैध घुसपैठ पर बयान

2024-01-31 18:23:03

चीनी तटरक्षक बल के प्रवक्ता कान य्वी ने 31 जनवरी को कहा कि 28 तारीख को, फिलीपींस के चार कर्मी अवैध रूप से चीन के हुआंगयान द्वीप रीफ में घुस गए, चीनी तटरक्षक बल ने चेतावनी जारी की और उन्हें कानून के अनुसार खदेड़ दिया, संबंधित प्रबंधन पेशेवर और मानकीकृत था।

उन्होंने कहा कि हुआंगयान द्वीप और उसके निकटवर्ती जल क्षेत्र पर चीन की निर्विवाद संप्रभुता है। चीन ने हमेशा फिलीपींस की उल्लंघन कार्रवाइयों का दृढ़तापूर्वक प्रतिकार किया है। चीनी तट रक्षक हमेशा की तरह चीन के अधिकार क्षेत्र के तहत जल में अधिकारों और कानून प्रवर्तन को लागू करेगा, राष्ट्रीय संप्रभुता और समुद्री अधिकारों व हितों की दृढ़ता से रक्षा करेगा।

(श्याओ थांग)

 

रेडियो प्रोग्राम