विदेशी कंपनियों की नजर में चीनी बाजार आकर्षक

2024-01-31 11:12:19

चीनी व्यापार संर्वद्धन संघ की प्रवक्ता ने 30 जनवरी को आयोजित न्यूज ब्रीफिंग में कहा कि जांच पड़ताल में शामिल 90 प्रतिशत से अधिक विदेशी कंपनियों का मानना है कि चीनी बाजार आकर्षक है।

प्रवक्ता यांग फान ने कहा कि पिछले साल की चौथी तिमाही में चीनी व्यापार संर्वद्धन संघ के प्रवक्ता ने करीब 600 विदेशी कंपनियों में जांच पड़ताल की। इनमें 68 प्रतिशत लघु व सूक्ष्म उद्यम हैं और 65 प्रतिशत कंपनियों का व्यापार प्रसंस्करण व निर्माण में केंद्रित है। जांच परिणाम के अनुसार चीन के व्यापारिक वातावरण पर विदेशी कंपनियों की संतुष्टि लगातार बढ़ रही है।

पूरे साल के सर्वेक्षण डेटा के अनुसार चीन के व्यापारिक वातावरण पर 80 प्रतिशत से अधिक विदेशी कंपनियां संतुष्ट हैं, 90 प्रतिशत से अधिक विदेशी कंपनियों की नजर में चीनी बाजार आकर्षक है और आने वाले पांच सालों में चीनी बाजार की संभावना पर लगभग 70 प्रतिशत विदेशी कंपनियां आश्वस्त हैं। जांच के परिणाम से जाहिर है कि चीनी अर्थव्यवस्था के स्थिरता के साथ विकास करने का रुझान नहीं बदला है। विदेशी पूंजी पर चीनी बाजार का आकर्षण बढ़ रहा है।

विदेशी व्यापार अर्थव्यवस्था को बढ़ावा देने में महत्वपूर्ण भूमिका निभाता है। वर्ष 2023 में चीन के विदेशी व्यापार के आयात-निर्यात में बढ़ोतरी हुई और विकास की गुणवत्ता भी उन्नत हुई। वर्ष 2024 में चीनी व्यापार संर्वद्धन संघ ज्यादा श्रेष्ठ आर्थिक और व्यापारिक मंच तैयार करेगा और विदेशी व्यापार के विकास का समर्थन करेगा।

(ललिता)

रेडियो प्रोग्राम