पाकिस्तान द्वारा जारी की गई जानकारी ध्यान देने योग्य :चीनी विदेश मंत्रालय

2024-01-30 18:45:51

रिपोर्ट के अनुसार, पाकिस्तान के विदेश मंत्रालय ने 25 जनवरी को आयोजित संवाददाता सम्मेलन में भारतीय खुफिया एजेंटों पर पाकिस्तान में पाकिस्तानी नागरिकों की हत्या में भाग लेने का आरोप लगाया और कहा कि इन हत्याओं के तरीके भारत द्वारा कनाडा और अमेरिका में सिखों की हत्याओं के समान थे। भारत ऐसी गतिविधियों में शामिल होने के लिए विदेशों में अपराधियों और आतंकवादियों की भर्ती करता है, उनका वित्तपोषण और समर्थन करता है।

संबंधित रिपोर्ट की चर्चा करते हुए चीनी विदेश मंत्रालय के प्रवक्ता वांग वनपिन ने 30 जनवरी को कहा कि चीन ने प्रासंगिक रिपोर्ट और हाल के दिनों में संबंधित देशों के बीच हुए राजनयिक विवादों पर ध्यान दिया है। पाकिस्तान की ओर से जारी की गई जानकारी ध्यान देने योग्य है।

वांग वनपिन ने इस बात पर जोर दिया कि आतंकवाद मानव जाति का समान दुश्मन है। चीन आतंकवाद विरोधी मुद्दों पर "दोहरे मानकों" का दृढ़ता से विरोध करता है, क्योंकि इस तरह की कार्रवाई से दूसरों को नुकसान होता है और खुद को भी कोई फायदा नहीं। चीन अन्य देशों के साथ आतंकवाद विरोधी सहयोग को मजबूत करने और सभी प्रकार के आतंकवाद से संयुक्त रूप से लड़ने को तैयार है।

(अंजलि)

रेडियो प्रोग्राम