अमेरिका ने विदेशों को 238 अरब डॉलर के सैन्य उपकरणों की बिक्री की

2024-01-30 14:15:14


रॉयटर्स के मुताबिक, अमेरिकी विदेश मंत्रालय ने 29 जनवरी को बयान जारी कर कहा कि वर्ष 2023 में विदेशी सरकारों को बेचे गए अमेरिकी सैन्य उपकरणों की कुल मात्रा में 16 प्रतिशत की वृद्धि हुई, जो 238 अरब अमेरिकी डॉलर पहुंची। यह एक नया रिकॉर्ड है।

इस बयान के मुताबिक, हथियारों की बिक्री व हस्तांतरण को अमेरिका के महत्वपूर्ण विदेश नीति उपकरण के रूप में देखा जाता है, जिसका क्षेत्रीय एवं वैश्विक सुरक्षा पर संभावित दीर्घकालिक प्रभाव पड़ता है। बताया जाता है कि वर्ष 2023 में अमेरिका के स्वीकृत सैन्य उपकरणों में पोलैंड को 10 अरब डॉलर मूल्य की "हिमार्स (HIMARS)" रॉकेट प्रणाली की बिक्री, जर्मनी को 2.9 अरब डॉलर मूल्य की "अम्राम (AMRAAM)" मिसाइलों की बिक्री और जर्मनी को 2.9 अरब डॉलर मूल्य की " नासाएमएस (NASAMS)" वायु रक्षा मिसाइल प्रणाली की बिक्री आदि शामिल हैं।

(हैया)

रेडियो प्रोग्राम