शी चिनफिंग ने चीन में नवनियुक्त विदेशी राजदूतों से प्रमाण-पत्र स्वीकार किए

2024-01-30 19:32:46

30 जनवरी की शाम को, चीनी राष्ट्रपति शी चिनफिंग ने पेइचिंग स्थित जन वृहद भवन में 42 देशों के राजदूतों से प्रमाण-पत्र स्वीकार किए।

ये राजदूत सिंगापुर, इटली, यूक्रेन, ईरान, क्यूबा, पाकिस्तान, कुवैत, अफ़गानिस्तान, जापान आदि देशों के हैं। शी चिनफिंग ने उन द्वारा प्रस्तुत प्रमाण-पत्रों को स्वीकार किया और एक-एक करके उनके साथ तस्वीरें लीं।

इसके बाद, शी चिनफिंग ने राजदूतों के सामने एक भाषण देते हुए उनकी ओर से अपने-अपने देशों के नेताओं और लोगों को चीनी वसंतोत्सव की बधाई और शुभकामनाएं देने को कहा। उन्होंने कहा कि चीन सभी देशों के लोगों के साथ अपनी दोस्ती को महत्व देता है, समानता और पारस्परिक लाभ के आधार पर सभी देशों के लोगों के साथ दोस्ती को गहरा करने और पारस्परिक रूप से लाभकारी सहयोग का विस्तार करने को तैयार है, ताकि द्विपक्षीय संबंधों के निरंतर विकास को बढ़ावा दिया जा सके।

शी चिनफिंग ने आशा जतायी कि राजदूतों को चीन की व्यापक और गहन समझ होगी, सहयोग संबंधों को मजबूत किया जाएगा और द्विपक्षीय संबंधों के लिए संचार पुलों का निर्माण किया जाएगा। उन्होंने कहा कि चीन सरकार राजदूतों को उनके कर्तव्य निभाने में सुविधा और सहायता प्रदान करेगी।

(श्याओ थांग)

रेडियो प्रोग्राम