थाईलैंड के प्रधान मंत्री ने चीनी विदेश मंत्री वांग यी से भेंट की

2024-01-29 15:50:21

29 जनवरी को थाईलैंड के प्रधान मंत्री स्रेथा थाविसिन ने बैंकॉक में यात्रा पर आये चीनी विदेश मंत्री वांग यी से भेंट की ।

वांग यी ने कहा कि चीन हमेशा थाईलैंड को पड़ोसी कूटनीति की प्राथमिक दिशा के रूप में देखता है ।इस यात्रा का मुख्य उद्देश्य दोनों देशों के नेताओं के बीच संपन्न समानताएं लागू कर विभिन्न क्षेत्रों का सहयोग बढ़ाना है ।चीन थाईलैंड के साथ उच्च स्तरीय आवाजाही बनाए रखने ,सांस्कृतिक आदान प्रदान घनिष्ठ बनाने ,वीजा-मुक्ति के मौके का लाभ उठाकर  दोतरफा पर्यटन बढ़ाने और आर्थिक और व्यापारिक निवेश में व्यावहारिक सहयोग गहराने का उत्सुक है ।दोनों पक्षों को गुणवत्ता से बेल्ट एंड रोड सहनिर्माण करना ,चीन-थाईलैंड रेलवे निर्माण में गति देना ,ट्रांस-एशियन रेलवे की मध्य रेखा पूरी करनी चाहिए ताकि दोनों देशों के दूरगामी विकास के लिए नयी प्रेरणा दी जाए ।

टाविसिन ने कहा कि थाईलैंड थाईलैंड-चीन संबंधों को बहुत महत्व देता है और एक चीन सिद्धांत पर डटकर कायम रहता है ।थाईलैंड सक्रियता से बेल्ट एंड रोड सहनिर्माण में भाग लेता है ।

वार्ता के बाद दोनों देशों के नेता थाईलैंड के संबंधित कृषि उत्पादों के चीन में निर्यात समझौते पर हस्ताक्षर करने की रस्म में उपस्थित हुए ।

यात्रा के दौरान वांग यी ने थाईलैंड के उपप्रधान मंत्री पार्नप्री-बाहिदाहा नुकरा के साथ वार्षिक वार्ता की और थाई राजकुमारी महा चक्री सिरिनधर्न से मुलाकात की ।  (वेइतुंग)

रेडियो प्रोग्राम