चीन मानवाधिकार संरक्षण के स्तर में सुधार जारी रखेगा

2024-01-29 18:55:39

रिपोर्ट के मुताबिक,हाल ही में संयुक्त राष्ट्र मानवाधिकार परिषद के राष्ट्रीय मानवाधिकार समीक्षा पर कार्य समूह के 45वें सत्र ने राष्ट्रीय मानवाधिकार समीक्षा के चौथे दौर में चीन की भागीदारी पर रिपोर्ट को सर्वसम्मति से मंजूरी दे दी। 120 से अधिक देशों ने मानवाधिकार कार्यों में चीन की प्रगति का सकारात्मक मूल्यांकन किया है और मानवाधिकारों को बढ़ावा देने और उनकी रक्षा करने में चीन के निरंतर प्रयासों को पूरी तरह से मान्यता दी है।

चीनी मानवाधिकार कार्यों के विकास मुद्दे की चर्चा करते हुए चीनी विदेश मंत्रालय के प्रवक्ता वांग वनपिन ने 29 जनवरी को पेइचिंग में आयोजित नियमित संवाददाता सम्मेलन में कहा कि चीन चीनी शैली के आधुनिकीकरण के माध्यम से व्यापक रूप से शक्तिशाली देश के निर्माण और राष्ट्रीय कायाकल्प को बढ़ावा दे रहा है। इस महान लक्ष्य को साकार करने की प्रक्रिया में, चीन आधुनिकीकरण के परिणामों से सभी लोगों को अधिक से अधिक समान रूप से लाभान्वित करेगा, मानवाधिकार संरक्षण के स्तर में लगातार सुधार करेगा और लोगों के स्वतंत्र और व्यापक विकास को बढ़ावा देगा।

(श्याओ थांग)

रेडियो प्रोग्राम