फिलीपींस के अवैध रूप से "समुद्र तट पर बैठे" अपने युद्धपोत के लिये आपूर्ति की हवाई डिलीवरी पर चीन की प्रतिक्रिया

2024-01-28 18:03:10

फिलीपींस ने 21 जनवरी को एक छोटे आकार वाले विमान भेज़कर चीन के रनआईच्याओ द्वीप पर अवैध रूप से "समुद्र तट पर बैठे" अपने युद्धपोत के लिये आपूर्ति की हवाई डिलीवरी करने की कोशिश की। चीनी तटरक्षक बल ने फिलीपींस की इस कार्रवाई की वास्तविक समय पर ट्रैकिंग और निगरानी की, और कानूनों व विनियमों के अनुसार नियंत्रण और प्रबंधन उपाय भी किए। चीनी तटरक्षक बल के प्रवक्ता कान य्वी ने 27 जनवरी को इसकी पुष्टि की।

कान य्वी ने कहा कि फिलीपींस में संबंधित पक्ष तथ्यों को नज़रअंदाज कर दुर्भावनापूर्ण रूप से प्रचारित करते हुए जानबूझकर अंतरराष्ट्रीय मान्यता को गुमराह कर रहे हैं। ये कार्रवाइयां दक्षिण चीन सागर में मौजूदा तनाव कम करने के लिए अनुकूल नहीं हैं।

प्रवक्ता ने यह चेतावनी देते हुए कहा कि फिलीपींस को ज़ल्दी से अपनी उकसावे और दुर्भावनापूर्ण प्रचार कार्रवाईयों को रोकना चाहिये। चीनी तटरक्षक बल राष्ट्रीय संप्रभुता और समुद्री अधिकारों व हितों की दृढ़ता से रक्षा करने के लिये रनआईच्याओ द्वीप और आसपास के जल क्षेत्रों पर अधिकारों की सुरक्षा और कानून प्रवर्तन को मजबूत करेगा।   

(रमेश शर्मा)

 

रेडियो प्रोग्राम