युद्धविराम इस समय सर्वोच्च प्राथमिकता है:चीनी विदेश मंत्रालय

2024-01-25 16:43:24

 गाजा पट्टी में संयुक्त राष्ट्र की सुविधाओं पर एक बार फिर हमला किये जाने से चीन हैरान है और हमले से आम लोगों के हताहत होने से बेहद दुखी है। चीन संघर्ष से संबंधित पक्षों से बड़े पैमाने पर मानवीय आपदा को रोकने के लिए तुरंत और व्यापक रूप से गोलीबारी बंद करने और लड़ाई बंद करने का आग्रह करता है। चीनी विदेश मंत्रालय के प्रवक्ता ने 25 जनवरी को आयोजित नियमित संवाददाता सम्मेलन में यह बात कही।

   दक्षिणी गाजा के खान यूनिस में निकट पूर्व में फिलिस्तीन शरणार्थियों के लिए संयुक्त राष्ट्र राहत और कार्य एजेंसी का एक प्रशिक्षण केंद्र पर हाल ही में टैंक का गोला गिरा था, जिसमें 9 लोग मारे गए और 75 अन्य घायल हुए है।

   इस पर चीनी प्रवक्ता ने कहा कि हम आम लोगों को नुकसान पहुंचाने वाले सभी कृत्यों की निंदा करते हैं और अंतरराष्ट्रीय कानून के सभी उल्लंघनों का विरोध करते हैं। संयुक्त राष्ट्र सुविधाओं की सुरक्षा की गारंटी दी जानी चाहिए। युद्धविराम इस समय सर्वोच्च प्राथमिकता है।

(वनिता)

रेडियो प्रोग्राम