शी चिनफिंग ने चीन फ्रांस राजनयिक संबंधों की स्थापना की 60वीं वर्षगांठ मनाने पर वीडियो काफ्रेंसिंग से भाषण दिया

2024-01-25 20:26:36

25 जनवरी को चीन फ्रांस राजनयिक संबंध की स्थापना की 60वीं वर्षगांठ मनाने के लिए एक भव्य सत्कार समारोह पेइचिंग स्थित नेशनल ग्रैंड थिएटर में आयोजित हुआ ।इस उपलक्ष्य में चीनी राष्ट्रपति शी चिनफिंग ने वीडियो काफ्रेंसिंग से एक भाषण दिया ।

शी चिनफिंग ने कहा कि 60 साल के पहले चीन और फ्रांस के बीच राजनयिक संबंध की स्थापना अंतरराष्ट्रीय संबंधों के इतिहास में एक बड़ी घटना थी ।60 साल में चीन फ्रांस संबंध हमेशा चीनऔर अन्य पश्चिमी देशों के संबंधं में अग्रसर रहते हैं ,जिस ने दोनों देशों की जनता को कल्याण लाया और विश्व शांति स्थिरता और विकास के लिए योगदान दिया है ।

उन्होंने बल दिया कि चीन फ्रांस संबंध के विशिष्ट इतिहास ने स्वतंत्रता ,पारस्परिक समझ ,दूरदर्शीता ,पारस्परिक लाभ और साझी जीत वाली चीन-फ्रांस भावना स्थापित की ।नये युग के परिवर्तन के सामने चीन और फ्रांस को राजनयिक संबंध की स्थापना की आरंभिक आकांक्षा का पालन कर सक्रियता से भविष्य का सामना करते हुए कुछ करने का साहस होना चाहिए ।

फ्रांस के राष्ट्रपति मैक्रोन ने भी एक वीडियो भाषण दिया ।(वेइतुंग)

 

रेडियो प्रोग्राम