विश्व में हरित ऊर्जा परिवर्तन के क्षेत्र में अग्रणी है चीन

2024-01-24 10:37:17

26 जनवरी 2024 को पूरे दुनिया में पहला अंतर्राष्ट्रीय स्वच्छ ऊर्जा दिवस (International Day of Clean Energy) है। जलवायु परिवर्तन, मानव कल्याण में सुधार और सतत् विकास के प्रति वैश्विक प्रतिक्रिया में ऊर्जा परिवर्तन एक केंद्रीय विषय बना है।

संयुक्त राष्ट्र द्वारा 25 अगस्त 2023 को जारी एक प्रस्ताव के मुताबिक, वर्ष 2030 तक, न्यायसंगत एवं सतत् ऊर्जा परिवर्तन प्राप्त करने के लिए सभी देशों को यथाशीघ्र नवीकरणीय ऊर्जा विद्युत उत्पादन का अनुपात बढ़ाने की आवश्यकता है।

वैश्विक हरित और निम्न-कार्बन परिवर्तन अत्यावश्यक है। इस बात के प्रति, अंतर्राष्ट्रीय ऊर्जा एजेंसी के कार्यकारी निदेशक फातिह बिरोल ने कहा, जब उन्होंने संबंधित क्षेत्रों के डेटा देखे, तो उन्होंने पाया कि वर्तमान में चीन इन सभी क्षेत्रों में चैंपियन है। नवीकरणीय ऊर्जा, नवीन ऊर्जा वाहन और हरित हाइड्रोजन ऊर्जा आदि स्वच्छ ऊर्जा क्षेत्रों में चीन का तेज़ विकास हुआ है, उसकी गति कई लोगों की कल्पना से बाहर है। संबंधित नवीनतम डेटा के अनुसार, अब तक चीन सौर ऊर्जा, पवन ऊर्जा, इलेक्ट्रिक वाहन समेत नवीन ऊर्जा वाहन, नाभिकीय ऊर्जा और कई अन्य ऊर्जा क्षेत्रों में विश्व चैंपियन है।

संबंधित डेटा के अनुसार, वर्ष 2022 के अंत तक, चीन में गैर-जीवाश्म ऊर्जा खपत का अनुपात 17.5 प्रतिशत तक पहुंच गया। चीन में नवीन ऊर्जा वाहनों की कुल संख्या 2 करोड़ 4 लाख 10 हजार पहुंची।

चीनी राष्ट्रीय ऊर्जा ब्यूरो के मुताबिक, वर्ष 2023 में चीन में बिजली आपूर्ति सुनिश्चित करने के लिए नवीकरणीय ऊर्जा एक नई ताकत बनी है। चीन में नवीकरणीय ऊर्जा की कुल स्थापित क्षमता इस साल में लगातार 1.3 अरब और 1.4 अरब किलोवाट से निरंतर अधिक होकर 1.45 अरब किलोवाट पहुंची, जिसका अनुपात पूरे देश की कुल स्थापित बिजली उत्पादन क्षमता के 50 प्रतिशत से अधिक है और ऐतिहासिक रूप से थर्मल पावर स्थापित क्षमता से अधिक पहुंचा।

हाल के वर्षों में, चीन ने अपनी ऊर्जा संरचना के हरित और निम्न-कार्बन परिवर्तन को बढ़ाना जारी रखा है। चीन पवन ऊर्जा और फोटोवोल्टिक बिजली उत्पादन आदि स्वच्छ ऊर्जा के विकास की लगातार नई सफलताएं हासिल करने के लिए सक्रिय प्रयास करता है। साथ ही चीन में नए ऊर्जा अड्डों और बड़े पैमाने पर पवन ऊर्जा और फोटोवोल्टिक अड्डों के निर्माण को बढाया जा रहा है।

चीन में स्वच्छ बिजली आपूर्ति तेजी से स्थिर हो रही है। अंतरराष्ट्रीय दृष्टिकोण से, चीन की जलविद्युत, पवन ऊर्जा और फोटोवोल्टिक बिजली उत्पादन की संचयी स्थापित क्षमता कई वर्षों से दुनिया में प्रथम स्थान पर है। घरेलू स्तर पर, चीन की पवन ऊर्जा और सौर ऊर्जा की कुल स्थापित क्षमता 1 अरब किलोवाट से अधिक पहुंची है। चीन की नई स्थापित बिजली क्षमता में स्वच्छ ऊर्जा की प्रमुख स्थिति और मजबूत हो गई है। इसी अवधि के दौरान पवन ऊर्जा और फोटोवोल्टिक बिजली उत्पादन शहरी और ग्रामीण निवासियों की बिजली खपत से अधिक हो गया है, जो चीन की कुल सामाजिक बिजली खपत का 15 प्रतिशत से अधिक है।

चीन वैश्विक ऊर्जा के हरित और निम्न-कार्बन परिवर्तन में सबसे आगे है। चीन न केवल घरेलू स्तर पर बड़े पैमाने पर नवीकरणीय ऊर्जा विकसित करता है, बल्कि स्वच्छ ऊर्जा की बड़े पैमाने पर तैनाती के माध्यम से विश्व स्तर पर इन हरित प्रौद्योगिकियों के उपयोग की लागत को भी कम करता है, जिससे नवीकरणीय ऊर्जा की प्रौद्योगिकी और उपकरणों को वैश्विक स्तर पर लागू किया जा सकता है। ये विश्व के लिए चीन के महान योगदान हैं। जैसा फातिह बिरोल ने जोर दिया कि स्वच्छ ऊर्जा क्षेत्र में अग्रसर चीन का मजबूत स्थान है और चीन का सफल अनुभव अन्य देशों के लिए सीखने के योग्य है।

(हैया)

रेडियो प्रोग्राम