चीनी विदेश मंत्रालय ने वियतनाम के बयान का खंडन किया

2024-01-24 17:01:01

चीनी विदेश मंत्रालय के प्रवक्ता ने 24 जनवरी को वियतनाम के बयान का खंडन करते हुए कहा कि ज़िशा द्वीप समूह और नानशा द्वीप समूह दोनों चीन की प्रादेशिक भूमि हैं। इसका पर्याप्त ऐतिहासिक एवं कानूनी आधार है। चीन इन द्वीपों की खोज, नामकरण, विकास और संचालन करने वाला पहला देश था, और उन पर संप्रभु क्षेत्राधिकार का प्रयोग जारी रखता है। चीन अपनी प्रादेशिक भूमि पर अन्य देशों के किसी भी अवैध दावे का लगातार विरोध करता है और अपनी संप्रभुता की दृढ़ता से रक्षा करने के लिए प्रतिबद्ध है।

(वनिता)

रेडियो प्रोग्राम