चीन और नाउरू के बीच राजनयिक संबंध बहाल होने पर चीनी विदेश मंत्रालय की टिप्पणी

2024-01-24 18:38:57

 24 जनवरी को चीनी कम्युनिस्ट पार्टी के केंद्रीय पोलित ब्यूरो के सदस्य, विदेश मंत्री वांग यी ने आमंत्रण पर चीन की यात्रा पर आए नाउरू के विदेश मंत्री लियोनेल एंगिमिया के साथ पेइचिंग में चीन और नाउरू के बीच राजनयिक संबंधों को बहाल करने के लिए एक संयुक्त विज्ञप्ति पर हस्ताक्षर किए।

संयुक्त विज्ञप्ति के अनुसार, पीपुल्स रिपब्लिक ऑफ चाइना और रिपब्लिक ऑफ नाउरू ने आज से राजदूत स्तर पर राजनयिक संबंधों को फिर से शुरू करने का फैसला किया है।

   चीनी विदेश मंत्रालय के प्रवक्ता ने उस दिन आयोजित नियमित संवाददाता सम्मेलन में कहा कि नाउरू चीन के साथ राजनयिक संबंध स्थापित करने वाला 183वां देश बन गया। चीन और नाउरू के बीच राजनयिक संबंधों की बहाली ने एक बार फिर प्रदर्शित किया है कि दुनिया में केवल एक ही चीन है, पीपुल्स रिपब्लिक ऑफ चाइना की सरकार पूरे चीन का प्रतिनिधित्व करने वाली एकमात्र कानूनी सरकार है और थाईवान चीन का एक अभिन्न अंग है।

   यह एक निर्विवाद वस्तुनिष्ठ तथ्य और अंतर्राष्ट्रीय समुदाय की आम सहमति और सर्वसम्मति के साथ अंतरराष्ट्रीय संबंधों के मान्यता प्राप्त बुनियादी मानदंड भी है।

   चीनी प्रवक्ता ने कहा कि वर्तमान में प्रशांत द्वीप देशों और चीन के बीच संबंधों का गहरा विकास किया जा रहा है। चीन और नाउरू के बीच राजनयिक संबंधों की बहाली नाउरू और प्रशांत द्वीप देशों के विभिन्न जगतों की सामान्य अपेक्षा के अनुकूल है और यह दोनों पक्षों के मौलिक और दीर्घकालिक हितों के अनुरूप भी है।

(वनिता)

रेडियो प्रोग्राम