जल्द आयोजित होगा आईएसयू फ़ोर कॉन्टिनेंट्स फ़िगर स्केटिंग चैंपियनशिप

2024-01-22 09:08:19

आईएसयू फ़ोर कॉन्टिनेंट्स फ़िगर स्केटिंग चैंपियनशिप दुनिया की शीर्ष फ़िगर स्केटिंग प्रतियोगिताओं में से एक है। इसका महत्व शीतकालीन ओलंपिक, विश्व चैंपियनशिप और यूरोपीय फ़िगर स्केटिंग चैंपियनशिप के बराबर है।

आईएसयू फ़ोर कॉन्टिनेंट्स फिगर स्केटिंग चैंपियनशिप हर साल में विभिन्न देशों में बारी बारी से आयोजित होती है। वर्ष 2024 की चैंपियनशिप 30 जनवरी से 4 फरवरी तक चीन के शांगहाई में आयोजित होगी। यह शांगहाई में इस चैंपियनशिप का पहला आयोजन है।

फ़िगर स्केटिंग सबसे ख़ूबसूरत खेल माना जाता है, जो खेल और कला से घनिष्ठ रूप से जोड़ता है। चार महाद्वीप यानी अमेरिका, एशिया, अफ्रीका और ओशिनिया है, जो यूरोप को छोड़कर ओलंपिक रिंगों द्वारा दर्शाए गए क्षेत्र हैं। प्रतियोगिता में शामिल खिलाड़ी भी इन क्षेत्रों से आते हैं।

वर्ष 2024 के चैंपियनशिप के लिए आवेदन 9 जनवरी को समाप्त हो चुके हैं। 15 देशों और क्षेत्रों के 112 खिलाड़ी इसमें हिस्सा लेंगे। अब प्रतियोगिता की तैयारी अंतिम चरण में प्रवेश हुई है।

स्टेडियम में बर्फ पर 11 मीटर लंबे और 5.4 मीटर चौड़े इवेंट के लोगो को बिछाने का काम पूरा हो गया है। फ़िगर स्केटिंग अपेक्षाकृत कठिन है। खिलाड़ी बर्फ पर घुमने और कूदने जैसा मुश्किल काम करते हैं। इसलिए खिलाड़ियों की सुरक्षा सुनिश्चित करने के लिए बर्फ की मोटाई 5.5 सेंटीमीटर तक रखने की जरूरत है।

बताया जाता है कि स्टेडियम में बर्फ बनाने का काम 14 जनवरी से शुरू हुआ और 9 दिनों तक चला। 22 जनवरी को बर्फ बनाने का काम पूरा होने के बाद 23 जनवरी से खिलाड़ी स्टेडियम में प्रशिक्षण ले सकेंगे।

(ललिता)

रेडियो प्रोग्राम