उज्बेकिस्तान के राष्ट्रपति चीन का दौरा करेंगे

2024-01-19 19:07:23

चीनी विदेश मंत्रालय की प्रवक्ता माओ निंग ने 19 जनवरी को आयोजित नियमित संवाददाता सम्मेलन में उज्बेकिस्तान के राष्ट्रपति शौकत मिरोमोनोविच मिर्जियोयेव की आगामी  चीन यात्रा का परिचय देते हुए कहा कि दोनों पक्ष इस यात्रा को चीन-उज्बेकिस्तान संबंधों के उन्नयन को बढ़ावा देंगे और चीन और उज्बेकिस्तान के बीच साझे भाग्य वाले समुदाय के अर्थ को लगातार समृद्ध करेंगे।

चीनी राष्ट्रपति शी चिनफिंग के निमंत्रण पर उज्बेकिस्तान के राष्ट्रपति शौकत मिरोमोनोविच मिर्जियोयेव 23 से 25 जनवरी तक चीन की राजकीय यात्रा करेंगे।

इसकी चर्चा में माओ निंग ने कहा कि वर्ष 2024 की शुरूआत में राष्ट्रपति मिर्जियोयेव चीन की राजकीय यात्रा करेंगे। यह चीन-उज़्बेकिस्तान संबंधों का उच्च स्तर और दोनों राष्ट्रीय नेताओं के बीच गहरी दोस्ती जाहिर हुई है। इस यात्रा के दौरान, दोनों देश संस्कृति, शिक्षा और क्षेत्रीय सहयोग में सिलसिलेवार सहायक गतिविधियां आयोजित करेंगे, विभिन्न क्षेत्रों में सहयोग को व्यापक रूप से गहरा करेंगे, और दोनों देशों के लोगों को ज्यादा लाभ पहुंचाएंगे।

माओ निंग के अनुसार चीन और उज़्बेकिस्तान के बीच राजयनिक संबंधों की स्थापना के बाद 32 वर्षों में दोनों पक्ष हमेशा से एक-दूसरे का सम्मान करते हैं, अच्छे पड़ोसियों वाली मित्रता बनाए रखते हैं, और पारस्परिक लाभ व समान जीत हासिल करते हैं।

चंद्रिमा

रेडियो प्रोग्राम