हौथी सशस्त्र बलों ने "अमेरिकी जहाज़" पर मिसाइलें दागीं

2024-01-19 10:46:31

यमन का हौथी सशस्त्र बलों के एक प्रवक्ता ने 19 जनवरी की सुबह एक बयान जारी कर कहा कि संगठन ने अदन की खाड़ी में नौकायन कर रहे एक "अमेरिकी जहाज़" पर कई मिसाइलें दागीं। बयान में कहा गया कि यह जहाज़ अमेरिकी मालवाहक जहाज़ "जिंको पिकार्डी" था जो अदन की खाड़ी में जा रहा था। इस ख़बर की पुष्टि अमेरिकी सेंट्रल कमांड ने भी की थी। उन्होंने 17 जनवरी को सोशल मीडिया पर पोस्ट किया कि उस रात यमन में हौथी सशस्त्र बलों द्वारा नियंत्रित क्षेत्र से एक ड्रोन ने उड़ान भरी और अदन की खाड़ी में नौकायन कर रहे मार्शल द्वीप-ध्वजांकित, अमेरिकी स्वामित्व वाले मालवाहक जहाज जिंको पिकार्डी पर हमला किया। हमले में कोई हताहत नहीं हुआ और मालवाहक जहाज थोड़ा क्षतिग्रस्त हो गया और नौकायन जारी रहा।

ध्यान रहे फ़िलिस्तीन-इज़रायल संघर्ष के एक नए दौर की शुरुआत के बाद से, यमन के हौथी सशस्त्र बलों ने लाल सागर क्षेत्र में हमला करने के लिए कई बार ड्रोन और मिसाइलों का इस्तेमाल किया है। अमेरिका और ब्रिटेन इस महीने की 12 तारीख से यमन में हौथी सशस्त्र बलों के ठिकानों के खिलाफ लगातार हवाई हमले करते रहे, जिससे कई लोग हताहत हुए हैं। कुछ देशों ने अमेरिका और ब्रिटेन की काररवाइयों की निंदा की है, उनका मानना है कि यह यमन की संप्रभुता का उल्लंघन है और इससे क्षेत्रीय तनाव बढ़ जाएगा।

(आशा)

रेडियो प्रोग्राम