थ्येनचो-7 कार्गो अंतरिक्ष यान का अंतरिक्ष स्टेशन संयोजन और डॉकिंग सफल

2024-01-18 10:36:52

चीनी मानवयुक्त अंतरिक्ष इंजीनियरिंग कार्यालय से मिली खबर के अनुसार, थ्येनचो-7 कार्गो अंतरिक्ष यान ने यात्रा पूरी करने के बाद स्थिति सेटिंग को सफलतापूर्वक पूरा किया, और पेइचिंग समय के 18 जनवरी को 1 बजकर 46 मिनट पर अंतरिक्ष स्टेशन के थ्येनह कोर मॉड्यूल के पीछे सफलतापूर्वक डॉक किया। मुलाकात और डॉकिंग पूरी होने के बाद, थ्येनचो-7 संयुक्त उड़ान चरण में स्थानांतरित हो जाएगा।

भविष्य में शनचो-17 अंतरिक्ष यात्री दल थ्येनचो-7 कार्गो अंतरिक्ष यान में प्रवेश करेगा और योजना के अनुसार कार्गो स्थानांतरण और अन्य संबंधित कार्य करेगा।

(आशा)

रेडियो प्रोग्राम