चीन में पांचवीं राष्ट्रीय आर्थिक जनगणना जारी

2024-01-18 15:55:17

चीनी राजकीय सांख्यिकी ब्यूरो से मिली खबर के अनुसार पांचवीं राष्ट्रीय आर्थिक जनगणना का इकाई इन्वेंट्री कार्य सफलता से पूरा हुआ। 1 जनवरी 2024 से जनगणना पंजीकरण का दौर शुरू हुआ। अब संबंधित काम सुचारू ढंग से चल रहा है।

बताया जाता है कि इससे पहले इनपुट-आउटपुट सर्वेक्षण और आर्थिक जनगणना अलग तौर पर आयोजित की जाती थी। लेकिन वर्तमान जनगणना में इनपुट-आउटपुट का सर्वेक्षण साथ में किया जा रहा है, जो पहली बार है। इससे आर्थिक समग्र डेटा और संरचित डेटा और अच्छे से जोड़ा जाएगा।

इस बार की जनगणना में डिजिटल अर्थव्यवस्था का सर्वेक्षण शामिल किया गया। इससे चीन में आर्थिक विकास की डिजिटलीकरण प्रक्रिया और अच्छे से दिखाई जाएगी।

(ललिता)

रेडियो प्रोग्राम