अगर कोई थाइवान मुद्दे पर उकसावे की कार्रवाई करेगा तो चीन डटकर मुकाबला करेगा

2024-01-18 18:11:53

चीनी विदेश मंत्रालय की प्रवक्ता माओ निंग ने 18 जनवरी को फिलीपींस के अधिकारियों के बयान के जवाब में कहा कि एक-चीन सिद्धांत लाल रेखा के साथ निचली रेखा भी है। थाइवान मुद्दे पर चीन कभी भी किसी के उकसावे को स्वीकार नहीं करेगा और डटकर मुकाबला करेगा।

रिपोर्ट के अनुसार फिलीपींस के राष्ट्रपति की थाइवान-संबंधी टिप्पणियों पर चीनी विदेश मंत्रालय के प्रवक्ता की टिप्पणियों के जवाब में, फिलीपींस के रक्षा मंत्री ने कहा कि चीन की प्रासंगिक टिप्पणियां "राष्ट्रपति और फिलीपींस का अपमान" थीं।

इसकी चर्चा में माओ निंग ने कहा कि थाइवान मुद्दा चीन के मूल हितों का केंद्र है और 1.4 अरब चीनी लोगों की भावनाओं को प्रभावित करता है। फिलीपींस की टिप्पणियों ने एक-चीन सिद्धांत और चीन और फिलीपींस के बीच राजनयिक संबंधों की स्थापना पर जारी विज्ञप्ति का गंभीर उल्लंघन किया, फिलीपींस द्वारा चीन के प्रति की गई राजनीतिक प्रतिबद्धताओं का गंभीर उल्लंघन किया, और चीन के अंदरूनी मामलों में गंभीर हस्तक्षेप किया। चीन का गंभीर रुख पूरी तरह वैध और आवश्यक है। हम फिलीपींस से चीन और फिलीपींस के बीच राजनयिक संबंधों की स्थापना पर विज्ञप्ति की भावना का ईमानदारी से पालन करने, एक-चीन सिद्धांत का पालन करने और थाइवान से संबंधित मुद्दों पर गलत शब्द और कार्य करना बंद करने का आग्रह करते हैं।

चंद्रिमा

रेडियो प्रोग्राम