चीनी प्रधानमंत्री ली छ्यांग ने फ़्रांस के नए प्रधानमंत्री को बधाई संदेश भेजा

2024-01-17 10:58:18

चीनी प्रधान मंत्री ली छ्यांग ने 16 जनवरी को गेब्रियल अटाल को फोन कर उन्हें फ्रांस का प्रधानमंत्री बनने पर बधाई दी।

   ली छ्यांग ने कहा कि चीन और फ्रांस दोनों संयुक्त राष्ट्र सुरक्षा परिषद के स्थायी सदस्य और स्वतंत्रता की परंपरा वाले प्रमुख देश हैं। हाल के वर्षों में, दोनों राष्ट्राध्यक्षों के रणनीतिक मार्गदर्शन में, चीन-फ्रांस संबंधों ने लगातार प्रगति की है, जिससे अराजकता से जुड़ी दुनिया में स्थिरता आई है। इस वर्ष चीन और फ्रांस के बीच राजनयिक संबंधों की स्थापना की 60वीं वर्षगांठ है। दोनों देशों के संबंधों के भविष्य में आगे बढ़ाने की एक नई यात्रा शुरू हुई है। मैं आपके साथ विभिन्न क्षेत्रों में दोनों पक्षों के बीच आदान-प्रदान और सहयोग को गहरा करना, एक स्थिर, आपसी लाभ, अग्रणी और प्रगतिशील चीन-फ्रांस सर्वांगीण रणनीतिक साझेदारी संबंध के निर्माण में नए योगदान देना चाहता हूं।

(वनिता)

रेडियो प्रोग्राम