चीनी बाजार चुनना एक मौका हैः ली छ्यांग

2024-01-17 11:06:08

स्थानीय समयानुसार 16 जनवरी की दोपहर को चीनी प्रधान मंत्री ली छ्यांग ने दावोस में विश्व आर्थिक मंच के वार्षिक सम्मेलन में भाग लेकर विशेष भाषण दिया ।उन्होंने बल दिया कि चीन अपने वादे पर अटल रहने वाला देश है ।चीनी बाजार चुनना खतरे के बजाय मौका है ।

उन्होंने विश्व आर्थिक बहाली बढ़ाने के लिए पाँच सूत्रीय सुझाव प्रस्तुत किये ,जिन में समग्र आर्थिक नीतियों के समन्वय को मजबूत बनाना ,व्यापार व निवेश के मुक्तिकरण व सुविधा को बढ़ाकर अंतरराष्ट्रीय व्यावसायिक चेन व सप्लाई चेन की स्थिरता व सुगमता की सुरक्षा करना ,अंतररराष्ट्रीय वैज्ञानिक व तकनीकी सहयोग मजबूत करना ,हरित विकास और दक्षिण-उत्तर ,दक्षिण-दक्षिण सहयोग बढ़ाना शामिल हैं ।

उन्होंने बल दिया कि पिछले कुछ सालों से चीन वैश्विक विकास का महत्वपूर्ण ईंजन बना हुआ है और गुणवत्ता विकास से चौतरफा तौर पर चीनी आधुनिकीकरण बढ़ा रहा है ।दीर्घकाल तक चीनी अर्थव्यवस्था का अच्छे की ओर बढ़ने का आम रूझान नहीं बदलेगा ।चीन विश्व व्यापार व निवेश के लिए अधिक खुली जगह प्रदान करेगा ।

विभिन्न देशों के नेताओं ,उद्योग व वाणिज्य ,शोध व मीडिया जगत के 1500 प्रतिनिधि इस सम्मेलन में उपस्थित हुए ।

(वेइतुंग)  

रेडियो प्रोग्राम