चीनी प्रधान मंत्री ली छ्यांग ने आयरलैंड की यात्रा शुरू की

2024-01-17 11:05:02

स्थानीय समयानुसार 16 जनवरी की रात चीनी प्रधान मंत्री ली छ्यांग ने आयरलैंड के प्रधान मंत्री लेओ वारादकर के निमंत्रण पर डबलिन अंतरराष्ट्रीय हवाई अड्डे पहुंचकर आयरलैंड की औपचारिक यात्रा शुरू की। आयरलैंड के पर्यावरण ,जलवायु और दूर संचार मंत्री ईमोन रिआन ने हवाई अड्डे पर उनका स्वागत किया ।

ली छ्यांग ने बताया कि विभिन्न इतिहास ,संस्कृति और राजनीतिक व्यवस्था के बावजूद चीन और आयरलैंड सहयोग और साझी जीत की मिसाल बन चुके हैं ।दोनों देशों के संबंधों व सहयोग का उज्जवल भविष्य होगा ।चीन आयरलैंड के साथ दोनों देशों के राष्ट्राध्यक्षों के बीच संपन्न अहम समानताएं लागू कर दोनों देशों के बीच पारस्परिक लाभ वाली रणनीतिक साझेदारी को निरंतर बढ़ाने को तैयार है ।

वर्ष 2024 विश्व आर्थिक मंच में भाग लेने और स्विट्जरलैंड की औपचारिक यात्रा करने के बाद ली छ्यांग डबलिन पहुंचे ।

(वेइतुंग)

रेडियो प्रोग्राम