चीन एक चीन की नीति के आधार पर नाउरू के साथ संबंधों का नया अध्याय जोड़ने का इच्छुक

2024-01-17 18:00:08

चीनी विदेश मंत्रालय की प्रवक्ता माओ निंग ने 17 जनवरी को आयोजित नियमित संवाददाता सम्मेलन में कहा कि चीन और नाउरू के बीच कूटनीतिक संबंधों की बहाली के बाद योजना हम उचित समय में जारी करेंगे।

माओ निंग ने कहा कि नाउरू सरकार ने एक चीन की नीति के अनुसार थाईवान के साथ राजनयिक संबंध तोड़कर चीन के साथ कूटनीतिक संबंध बहाल करने का निर्णय लिया। यह नाउरू सरकार का सामूहिक निर्णय है, जो नाउरू के नागरिकों की इच्छा और नाउरू के दीर्घकालीन हितों के अनुरूप है। यह इतिहास का सही पक्ष है।

माओ निंग ने कहा कि हम नाउरू के साथ एक चीन की नीति के आधार पर द्विपक्षीय संबंधों का नया अध्याय जोड़ना चाहते हैं। कूटनीतिक संबंधों की बहाली के बाद दोनों पक्ष समानता, सम्मान, सहयोग और समावेशी के आधार पर विभिन्न क्षेत्रों में सहयोग करेंगे।

(ललिता)

रेडियो प्रोग्राम