चीनी बाज़ार को चुनना जोखिम नहीं, बल्कि अवसर है!:चीनी विदेश मंत्रालय

2024-01-17 18:44:48

चीनी विदेश मंत्रालय की प्रवक्ता माओ निंग ने 17 जनवरी को आयोजित नियमित संवाददाता सम्मेलन में कहा कि चीनी बाज़ार को चुनना जोखिम नहीं, बल्कि अवसर है! चीन के खुलेपन का दरवाजा और भी व्यापक रूप से खुलेगा।

माओ निंग ने कहा कि चीनी प्रधानमंत्री ली छ्यांग ने दावोस में विश्व आर्थिक मंच 2024 की वार्षिक बैठक में भाषण देते समय कहा कि आज की दुनिया आर्थिक रूप से बहुत अधिक आपस में जुड़ी हुई है। खंडित तरीकों से लड़ने से विश्व अर्थव्यवस्था और अधिक नाजुक हो जाएगी। चीन का मानना है कि अंतर्राष्ट्रीय औद्योगिक विभाजन के वस्तुनिष्ठ कानूनों का पूरी तरह से सम्मान करके, व्यापार और निवेश के उदारीकरण और सुविधा को बढ़ावा देकर, सहयोग के बंधन को मजबूत करके और पारस्परिक लाभ को बड़ा बनाकर ही वह वास्तव में सभी पक्षों के सामान्य हितों की सेवा कर सकता है।

माओ निंग के अनुसार दुनिया की दूसरी सबसे बड़ी अर्थव्यवस्था के रूप में, विश्व आर्थिक विकास में चीन का योगदान हाल के वर्षों में लगभग 30 प्रतिशत रहा है। यह वैश्विक विकास का एक महत्वपूर्ण इंजन है। चीन उच्च गुणवत्ता वाले विकास के साथ चीनी शैली के आधुनिकीकरण को व्यापक रूप से बढ़ावा दे रहा है और विश्व आर्थिक विकास के लिए मजबूत प्रोत्साहन प्रदान करना जारी रखेगा। चीन दृढ़तापूर्वक बाहरी दुनिया के लिए खुलेगा, दुनिया को चीन के अवसरों को साझा करने और अन्य देशों के साथ मिलकर विकास करने देगा।

चंद्रिमा

रेडियो प्रोग्राम